तहसील कार्यालय तक बनाई गई गुणवत्ता विहीन सीसी सड़क निर्माण की जांच को लेकर एसडीएम को सौंपा आवेदन
दीपक शर्मा
पन्ना २३ दिसंबर ;अभी तक ; नगरीय निकाय निधि से बनाई गई सी.सी. सड़क रोड में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किए जाने को लेकर नगर के आशीष कुमार यादव निवासी वार्ड क्र. 13 माधौगंज तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना ने अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ़ को आवेदन देते हुए बताया कि कछियाना मोहल्ला से लेकर तहसील कार्यालय तक बनाई गई सी.सी. सड़क में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता बिहीन निर्माण कार्य कराया गया है तथा स्टीमेट के अनुसार उक्त रोड में कार्य नहीं करवाया गया और सी.सी. सड़क की मोटाई भी कम है और सी.सी. सड़क में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया गया है जिस हेतु सड़क के ऊपर की परत निकल कर गिट्टी दिखने लगी है जिससे सड़क जल्द खराब हो जायेगी।
उन्होंने निवेदन किया कि सी.सी. सड़क की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी पाये जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ।