कश ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ आगाज़, पंजाब पुलिस ने 5-1 से और नीमच ने 3-0 से जीते अपने पहले मुकाबले
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ दिसंबर ;अभी तक ; चंबल फुटबॉल क्लब द्वारा स्व. विनोद गर्ग (भाईसाहब) के मार्गदर्शन में शुरू हुआ स्व. जितेंद्र सिंह मसराम और स्व. गौरव गिरवाल स्मृत कश ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का द्वितीय संस्करण मंगलवार 24 दिसंबर से शुरू हो गया ।
टूर्नामेंट के प्रथम दिन 2 मैच हुए जिसमें पहला मैच गत वर्ष की विजेता पंजाब पुलिस और यंग आदिवासी क्लब, इंदौर के बीच हुआ। शुरू से ही पंजाब पुलिस ने अपना दबदबा कायम रखा और पूरे मैच में पकड़ बना कर रखी। आदिवासी क्लब के खिलाड़ियों ने भी अपना पूरा दमखम दिखाया और पंजाब के मजबूत डिफेंस को भेदते हुए 1 गोल करने में सफलता हासिल की लेकिन यह गोल अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित रहा । अंतः में शुरू से ही दबदबा बनाए रखने वाली पंजाब पुलिस ने यह मुकाबला 5दृ1 से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच के मन ऑफ द मैच पंजाब पुलिस से बलजीत सिंह रहे, जिनको अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान की।
आज का दूसरा मैच एन एफ ए, नीमच और बीकानेर करनी क्लब के बीच खेला गया। मैच के शुरुआती क्षणों में ही एक दुर्भाग्यपूर्ण क्षण में बीकानेर के 3 खिलाड़ी जिनमें गोलकीपर सहित 2 डिफेंस घायल होकर मैच से बाहर हो गए। अपनी टीम की इस क्षति से बीकानेर की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाई। जिसका पूरा फायदा नीमच की फुटबॉल टीम ने उठाया और 3 गोल मार कर मुकबला अपने नाम किया। मेन ऑफ द मैच नीमच के प्रज्ज्वल अहीर रहे जिनको जिला खेल अधिकारी देवड़ा ने ट्रॉफी प्रदान की।
स्पर्धा पूर्व इस आयोजन का उद्घाटन समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि मंदसौर नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती रमादेवी गुर्जर, मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, क्लब संरक्षक श्री नवनीत गर्ग, क्लब अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, समाजसेवी आशीष गुप्ता, मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ सचिव श्री अमित रंजन देव, फीफा मैच कमिश्नर और एमपीपीएल डायरेक्टर कर्नल गौतम कार, क्लब सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान, टूर्नामेंट संयोजक श्री विपिन शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मुजम्मिल काजी, कमल कंडारे, गोरधन सिंह चौहान, दीपक शर्मा, अंशुल शर्मा, राहुल नागौरे, यश रोखले, दक्ष गौड़, अज्जू, मनीष गुर्जर, और क्लब के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने इस आयोजन के लिए चंबल फुटबॉल क्लब की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन से ही दूसरों में खेल के प्रति रुचि जागृत होती है और ऐसे आयोजन समय समय पर होना चाहिए।
मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द ने इस स्पर्धा में बाहर से भाग लेने आई सभी टीमों का मंदसौर आगमन पर स्वागत किया और टूर्नामेंट में अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने सभी टीमों को यह भी कहा कि मंदसौर एक प्राचीन शहर है और इसका इतिहास बहुत निराला है, आप सभी को मंदसौर भ्रमण कर इसका इतिहास जानना चाहिए।
क्लब अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों से अतिथियों का परिचय करवाया और क्लब संरक्षक श्री नवनीत का इस अखिल भारतीय स्पर्धा के आयोजन के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ सचिव श्री अमित रंजन ने क्लब की पूरी समिति को दूसरी बार इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि द्वितीय वर्ष में होने के बावजूद मंदसौर नगर का अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुका है, जिसके कारण पूरे भारत से जानी मानी फुटबॉल टीमें इस आयोजन में भाग लेने मंदसौर आई है।
मंच का संचालन श्री हिमांशु यजुर्वेदी ने किया और आभार क्लब सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान ने व्यक्त किया।