प्रदेश

केन बेतवा लिंक परियोजना का अभी भी लगातार विरोध जारी, बाईस ग्रामो के पीड़ित ग्रामीणो ने ढोड़न बांध स्थित मौके पर चिता पर लेटकर किया विरोध प्रदर्शन

दीपक शर्मा

पन्ना २५ दिसंबर ;अभी तक ;  जहां एक ओर 25 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास खजुराहो स्थित खेल मैदान से किया गया। उक्त कार्यक्रम लगभग एक बजे संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, अनेक केन्द्रीय मंत्री तथा हजारो की संख्या में लोगो की उपस्थिती रही,

इस दौरान उन्होने केन बेतवा लिंक परियोजना को बुन्देलखंड के लिए वरदान साबित बताया, तथा कहा कि उक्त परियोजना से पूरा बुन्देलखंड हरा भरा हो जायेगा, वहीं दूसरी ओर उक्त परियोजना से प्रभावित पन्ना तथा छतरपुर जिले के 22 ग्रामो के लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया तथा निर्माणाधीन ढोड़न बांध के समक्ष पंहुचकर लकड़िया जोडकर चिताओं मे लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। उक्त ग्रामो में अधिकतर आदिवासी लोग निवास करते है, उक्त लोगो को विस्थापित किया जा रहा है, उक्त आदिवासी लोग पैत्रिक रूप से सैकड़ो वर्ष से उक्त ग्राम मे रह रहे थे, लेकिन उन्हे अपने आशियाना छोड़ने का भारी पाश्चाताप हो रहा है, साथ ही उन लोगो के साथ प्रशासन द्वारा अन्याय भी किया जा रहा है, .

उनका कहना है कि शासन की गाईड लाईन के अनुसार मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। प्रत्येक व्यस्क्क सदस्य को मुआवजा मिलना चाहीए लेकिन पटवारी तथा ग्राम पंचायत के जिम्मेवारो एवं अन्य जिम्मेवार अधिकारीयों द्वारा परिवारो की सही गणना नहीं की गई, एवं नियम अनुसार मुआवजा नहीं दिया जा रहा है तथा भारी अनिमित्ताए की जा रही है, उनके अनियत्र बसाने के लिए भी शासन द्वारा कोई प्रबंध नहीं की गये, घर जमीन, पेड़, पौधो, कुआ आदि का भी मुआवजा नहीं दिया गया है, सिर्फ मनमाने ढंग से योजना को विस्तारित करने की जल्दबाजी की जा रही है, जिससे पन्ना तथा छतरपुर जिले के ग्रामीणवासी भारी दुखित है।

उक्त संबंध में विजावर निवासी आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अमित भठनागर का कहना है कि यह योजना इस क्षेत्र के लिए अभिश्राप साबित हो रहीं है, इस योजना से पन्ना तथा छतरपुर जिले के प्रभावित क्षेत्रो को कोई लाभ नही मिलने वाला है, केन नदी का पानी सिर्फ नीचे की ओर जायेगा जिसका लाभ सिर्फ अन्य जिलो का मिलेगा, 46 लाख पेड़ काटे जा रहे है, साथ ही टाईगर रिजर्व का अस्तित्व भी खत्म हो जायेगा, एवं पर्यावरण तथा स्वच्छ वातावरण भी प्रभावित होगा, गरीबो को पर्याप्त मुआवजा न मिलना एवं बिना किसी योजना के उन्हे विस्थापित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

इसी प्रकार जयस संगठन के पन्ना जिला अध्यक्ष मुकेश गोड़ ने भी कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना से पन्ना जिले को कोई लाभ नहीं है, हमारे आदिवासी वर्ग के लोगो को विस्थापित करके अन्याय किया जा रहा है, उन्हे पर्याप्त तथा शासन के नियमानुसार मुआवजा राशि भी नहीं दी जा रही है। मुआवजा राशि मे भी दलाली का खेल चल रहा है। तथा आदिवासी वर्ग के साथ भाजपा सरकार द्वारा कुठारघात किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button