प्रदेश
*उधना से लखनऊ चलेगी एक फेरा स्पेशल ट्रेन*
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ जनवरी ;अभी तक ; यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से लखनऊ के मध्य वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09037 उधना -लखनऊ वन वे स्पेशल 11 जनवरी 2025 , शनिवार को उधना से सुबह 6:40 पर चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (12:12 /12:14 ), रतलाम (13:35/13:45), नागदा (14:38,14:40), उज्जैन (15:55/16:05) एवं शुजालपुर (17:58/ 18:00) होती हुई 12 जनवरी 2025 रविवार को सुबह 8:00 बजे लखनऊ पहुँचेगी। यह ट्रेन 20 स्लीपर कोच के साथ चलेगी।
यात्रा के दौरान इस ट्रेन का सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा , दाहोद ,रतलाम , नागदा , उज्जैन , शुजालपुर, संत हिरदरामनगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल एवं उन्नाव स्टेशनों पर ठहराव रहेगा ।