देश

PM मोदी आज करेंगे P20 समिट का उद्घाटन:दो दिन तक चलने वाले प्रोग्राम में चार सत्र होंगे; इसमें कई देशों के स्पीकर आएंगे

दिल्ली में PM मोदी शुक्रवार यानी आज 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) समिट का उद्घाटन करेंगे। इसकी थीम ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद’ रखी गई है। इसमें 25 देशों के प्रिजाइडिंग ऑफिसर और G20 सदस्य देशों के 10 डिप्टी स्पीकर शामिल होंगे।इसका आयोजन दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ में होगा।

दो दिवसीय सम्मेलन में होंगे चार सत्र
13-14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले P20 समिट में चार सत्र होंगे। इस समिट के दौरान भारत अपने लोकतांत्रिक इतिहास को दुनिया के सामने रखने वाला है। इसके जरिए दुनिया को समानता, भाईचारा और एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी। इस समिट के सभी कार्यक्रम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के नेतृत्व में होंगे।

P20 समिट में नहीं आएंगी कनाडा सीनेट स्पीकर
कनाडा की स्पीकर रेमोंडे गैग्ने P20 समिट में शामिल नहीं होंगी। हालांकि, पहले उनके शामिल होने की बात कही गई थी, लेकिन कनाडा-भारत विवाद के बीच उन्होंने दिल्ली नहीं आने का फैसला किया है। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा था कि वह कनाडा की सीनेट की स्पीकर के साथ अपनी अनौपचारिक बातचीत में ‘‘कई मुद्दे’’ उठाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button