PM मोदी 2 दिन में दूसरी बार तेलंगाना-छत्तीसगढ़ जाएंगे:दोनों राज्यों में 31800 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। यह दो दिन में दोनों राज्यों में उनका दूसरा दौरा होगा। PM मोदी सुबह 11 बजे जगदलपुर, बस्तर पहुंचकर 23,800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें नगरनार का एनएमडीसी स्टील प्लांट भी शामिल है।दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे, जहां वे बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे यहां भाजपा की बैठक को भी संबोधित करेंगे।
दो दिन पहले महबूबनगर से की चुनावी कैंपेन की शुरुआत
दो दिन पहले ही PM मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत महबूबनगर से की थी। निजामाबाद राजनीतिक महत्व रखता है क्योंकि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और मौजूदा BRS एमएलसी के कविता के 2024 का चुनाव फिर से यहीं से लड़ने की उम्मीद है।हालांकि के कविता 2019 का लोकसभा चुनाव निजामाबाद से मौजूदा भाजपा सांसद डी अरविंद से हार गईं थीं।
तेलंगाना में इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण की पहली 800 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नई लाइन और धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल के बीच रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे