अजयगढ़ में किसानों को नहीं मिल रही खाद् महिलाए तथा बच्चे लगे लाईन में
दीपक शर्मा
पन्ना २५ दिसंबर ;अभी तक ; जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा विकास के बड़े बड़े वादे किये जा रहे है तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि सरकार के विकास के प्रचार प्रसार मे लगें हुए है, वहीं दूसरी ओर वर्तमान समय में जमीनी हकीकत बहुत ही खराब है, देश का अन्य दाता खाद बीज को लेकर महिनो से परेशान है, उन्हे समय पर न खाद मिल रही है न बीज मिल रहा है, न लाईट मिल रहीं है, किसानो की फसले भी एमएसपी के आधार पर नहीं खरीदी जा रहीं है, जिससे किसान भारी परेशान है।
पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के किसान इन दिनो युरिया खाद को लेकर परेशान है, हप्तो से खाद गोदाम के सामने सुबह से लेकर शाम तक लाईन में लगें है, लेकिन उन्हे खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है, बच्चो से लेकर महिलाए तक खाद् लेने के लिए लाईन मे खड़ी है, पुलिस तथा प्रशासन सिर्फ व्यवस्था बनाने के नाम पर उन्हे डंडा लेकर खदेड़ रहीं है, लेकिन उन्हे खाद उपलब्ध कराने की दिशा में कारगर कदम नहीं उठा रहीं है। जबकी यह क्षेत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद वीडी शर्मा एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का विधानसभा क्षेत्र है, उसके बावजूद अराजक्ता का माहोल कायम है।