एनसीसी कैडेट धनंजय बोहरा का इंडियन मिलिट्री अकादमी कैंप देहरादून के लिए हुआ चयन 

अरुण त्रिपाठी
 रतलाम,15 दिसंबर १५ दिसंबर ;अभी तक;  शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के एनसीसी कैडेट सार्जेंट धनंजय बोहरा पिता विजय बोहरा का चयन इंडियन मिलिट्री अकादमी अटैचमेंट कैंप के लिए हुआ है l आईएमए देहरादून के लिए धनंजय बोहरा ने बटालियन व इन्दौर ग्रुप में इंटरव्यू क्लियर करने बाद पूरे मध्य प्रदेश से 15 कैडेट्स में अपना स्थान बनाया है| 21 वीं मप्र बटालियन एनसीसी रतलाम से उनके रूप में एकमात्र कैडेट का चयन हुआ है।
                          इंडियन मिलिट्री अकादमी अटैचमेंट कैंप के दौरान इंडियन मिलिट्री के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा, साथ ही साथ भारतीय सेना किस तरीके से अपने कार्य को करती है। इन बातों को बारीकियों से जानने का मौका भी मिलेगा । आइएमए एनसीसी का महत्वपूर्ण कैम्प है। यह कैम्प 17 दिसंबर से 28 दिसंबर तक देहरादून में होगा।
                           इसके पूर्व धनंजय बोहरा ने एडवांस लीडरशिप कैंप निजामाबाद तेलंगाना में भी भाग लिया था l कैंप में धनंजय बोहरा को एसएसबी इंटरव्यू के बारे में और लीडरशिप के बारे में बताया गया था l
                             छात्र धनंजय बोहरा के चयन होने पर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ.वाय के.मिश्रा सहित प्राध्यापकगण,परिजन एवं मित्रो ने हर्ष व्यक्त किया है |