प्रदेश
एसडीएम की एसयूवी को थार ने टक्कर मारीः राजस्थान से खुद की शादी का कार्ड देने भाई के साथ मुरैना आए थे
देवेश शर्मा
मुरैना 13 दिसंबर ;अभी तक ; मुरैना में राजस्थान के करौली के एसडीएम की एसयूवी को थार ने पीछे से टक्कर मार दी। एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे एसडीएम बाबूलाल जाटव और उनके छोटे भाई देवेंद्र जाटव को मामूली चोट आई है। एसडीएम कल स्वयं की शादी के आमंत्रण पत्र बांटने भाई के साथ निजी कर से मुरैना आये थे घटना बुधवार रात की है। इसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है। इस मामले में देवेंद्र जाटव ने मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद एसडीएम के भाई देवेंद्र जाटव रात में ही कोतवाली थाने पहुंचे थे। उन्होंने एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराई। थार ने एक और गाड़ी को भी टक्कर मारी है। हालांकि इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे खंगालने पर घटना का फुटेज सामने आ गया है। इसके आधार पर थार के नंबर की पहचान की गई। थाना प्रभारी कोतवाली दीपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि थार को जब्त कर लिया है। साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।