प्रदेश

कनक पंचोली को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट में शामिल 104 क्लबों में आहार केन्द्र स्थापित करेंगे

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ९ जून ;अभी तक;  रोटरी क्लब मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष व रोटरी आहार केन्द्र के चेयरमेन कनक पंचोली को डिस्ट्रिक्ट 3040 में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है। मण्डलाध्यक्ष अनीष मलिक ने श्री पंचोली को रोटरी डिस्ट्रिक्ट आहार केंद्र का प्रभारी बनाया है। श्री पंचोली डिस्ट्रिक्ट 3040 के अंतर्गत आने वाले 104 क्लबों में रोटरी आहार केन्द्र स्थापित करने के प्रयास करेंगे।
श्री कनक पंचोली विगत 8 वर्षों से मंदसौर के जिला चिकित्सालय में संचालित रोटरी आहार केन्द्र के चेयरमेन है तथा 30 अक्टूबर 1991 से संचालित इस केन्द्र द्वारा नाम मात्र के शुल्क पर प्रतिदिन मरीजों व उनके परिजनों को भोजन दिया जाता है। तथा लॉकडाउन के दौरान मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन भी वितरित किया गया है। कोरोना काल के दौरान रोटरी द्वारा इस आहार केन्द्र के माध्यम से 6 हजार से अधिक पैकेट मरीजों को उपलब्ध कराये थे। तथा रोटरी क्लब ने विगत 32 वर्ष से अधिक समय में करीब 10 लाख भोजन के पैकेट वितरित किये है।
श्री पंचोली ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट आहार केंद्र के कार्य के प्रमुख कार्य होंगे जिसमें  आवश्यकता अनुरूप स्थान पर केंद्र स्थापित करना, रोटरी सदस्यों और स्थानीय दान दाताओ एवं स्वयंसेवकों की संतुलित टीम बनाना, संतुलित और पौष्टिक भोजन वाजिब दाम पे ज़रूरतमंद को उपलब्ध करवाना, स्थानीय सरकार और संगठनों से सहयोग हेतु आमंत्रित करना, जागरूकता के लिए प्रचार अभियान चलाएं, सेवाओं की निरंतरता और समीक्षा सुनिश्चित करना आदि है।
श्री पंचोली को रोटरी में महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलने पर वर्तमान अध्यक्ष पवन पोरवाल, सचिव अनिल चौधरी, पूर्व अध्यक्षगण राकेश डोसी, प्रमोद कीमती, दिनेश रांका, राजेश सिंघवी, प्रवीण उकावत, सुधीर लोढ़ा, संजय गोटी, पूर्व सचिव भूपेन्द्र सोनी आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button