खंडवा में शराब कांड केस में दूसरी मौत इंदौर में भर्ती युवक ने भी दम तोड़ा;

मयंक शर्मा

खंडवा १४ जनवरी ;अभी तक;   3 दिन पहले शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के चैथे दिन शनिवार को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती युवक रवि पाल ने भी दम तोड़ दिया है। शराबकांड में यह दूसरी मौत है। पुलिस का कहना है कि दूसरे मृतक ने आनंद नगर दुकान से शराब जरूर खरीदी थी लेकिन परिजन ने शराब की जो बोतल दिखाई है, वह दुकान से बिकी ही नहीं थी।

सीएसपी अरविंद तोमर ने बताया कि रवि पाल की आज शनिवार  इंदौर में इलाज दौरान मौत हो गयी है।

ज्ञातव्य है कि  दोनों ने शनिवार रात शराब पी थी। तब से उल्टियां कर रहे थे। ज्यादा हालत बिगड़ने पर व्यापारी को मंगलवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को उसकी मौत हो गई। उसका साथी रविवार से जिला अस्पताल में भर्ती रहने के बाद इंदौर रेफर किया गया था। ।

परिजन ने शराब जहरीली होने की आशंका जताई है। पीडित प्रदीप पाल और रवि पाल नगर के प्रणाम सिटी में रहने वाले थेैं। घटना बाद मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं।

मोघट थाना पुलिस ने बताया कि  जिला हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती कराए गए दो लोगों में से प्रदीप पाल की भर्ती के तीसरे दिन मौत हो जाती है। वहीं, दूसरे साथी रवि पाल को गंभीर अवस्था होने परइंदोर रेफर किया गया जहां उसकी भी मौत हो गयी है।दोनों ने बीमार होने से पहले शराब का सेवन किया था। पुलिस इसे कथित रूप से शराब के चलते जान जाने की वजह मान रही है। सीएसपी  ने कहा कि
मौत की असली वजह पीएम में सामने आएगी।

मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि ये आनंद नगर की वाइन शॉप से शराब खरीद कर लाए थे। उसके बाद दोनों व्यक्ति साथ में बैठे और शराब पी। वाइन पीने के बाद ही प्रदीप पाल की तबीयत ज्यादा खराब हुई है। वहीं, दूसरे व्यक्ति रवि पाल की हालत भी गंभीर हो गई।