प्रदेश
खरगोन में पहली बार संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पांच जिलों के 80 महाविद्यालयों से लगभग 300 एथलीट ने की सहभागिता
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 5 दिसम्बर ;अभी तक ; क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन एवं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन के संयुक्त तत्वाधान में 05 एवं 06 दिसंबर को दो दिवसीय प्रथम अंतर महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया है। विधायक श्री बालकृष्ण के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री दीपक कानूनगो, क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मोहनलाल कोरी, प्राचार्य डॉ. शैल जोशी, कुलसचिव. डॉ. जीएस चौहान सहित प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी उपस्थित थे।
विधायक श्री पाटीदार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि खरगोन में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है। यह खरगोन जिले के लिए गर्व की बात है। इस तरह के आयोजन से खरगोन जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। विधायक श्री पाटीदार ने कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासन के साथ जीना सिखाते हैं। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें। खेलों में हार जीत लगी रहती है, लेकिन हार हमें फिर से तैयार होकर मैदान में आने की प्रेरणा देती है।
क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गगन चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों के 80 महाविद्यालय से लगभग 300 एथलीट द्वारा सहभागिता की जा रही है। इसमें 100 मीटर, भाला फेंक, लंबी कूद, रिले दौड़ जैसी लगभग 25 विधाओं में स्पर्धा आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में आदिम जाति कल्याण विभाग के व्यायाम शिक्षक तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षकों की भी सहभागिता है।