प्रदेश

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के चार छात्र

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २८ दिसंबर ;अभी तक ;  मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा तानसेन समारोह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 15 दिसंबर 2024 को कर्ण महल किला,ग्वालियर में आठ वाद्य यंत्रों की समवेत प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया ।अत्यन्त हर्ष का विषय
लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर के तीन छात्र वायलिन में मुकेश गंधर्व,देवांश मालवीय,पंकज गंधर्व और  छात्र त्रिलोक गंधर्व बांसुरी वादन में अपना नाम दर्ज़ करवा कर आएं है।
इस आयोजन में केबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ.उषा अग्रवाल,जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी
महा विद्यालय स्टाफ संग समस्त छात्रों और अभिभावक संग संगीत कला प्रेमियों ने शुभ कामनाएं दी ,सराहा और महा विद्यालय के वायलिन गुरु आशीष जैन और राजमल गंधर्व द्वारा दी गई सीख और  तैयारी जो करवायी गई उस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पूर्व में भी संस्था ने तबला और कथक में अपना नाम दर्ज़ कर उपलब्धि हासिल की थी ।
इन छात्रों को 25 तारीख तबला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में
प्रमाणपत्र प्रदान कर शुभ कामनाएं प्रदान की गई।
इस अवसर पर दीपक राव ,निशांत शर्मा,अतुल साकेत,वायलिन गुरु आशीष जैन,राजमल गंधर्व
सन्नाली शर्मा , राहुल सोनी,
संचालन सुश्री अल्पना रानी गांधी ने किया।

Related Articles

Back to top button