प्रदेश

गुरुसप्तमी महामहोत्सव का भव्य आयोजन संम्पूर्ण हुआ

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जनवरी ;अभी तक ;   कलिकाल कल्पतरु विश्वपूज्य दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरीश्वर जी म.सा. की 198 वाँ जन्मोत्सव व 118 वाँ स्वर्गारोहण दिवस निम्मत दि 5/1/2025 व 6/1/2025 को गुरूसप्तमी  के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम अन्तरगत अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन तरुण परिषद-शाख मन्दसौर द्वारा मोहनखेडा नगरी बनाई गई जिस का लाभ अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद् ने लिया। गुरुभक्ति करने हैदराबाद के सुप्रसिद्ध संगीतकार संयम भाई नाबेडा जैन ने गुरु भक्ति कराके धूम मचाई गुरुपद महापूजन का लाभ गुरु राजेन्द्र भक्ति मंडल ने लिया पूजा कि विधि विधिकारक निकित जी मेहता ने कराई।
                                             तरुण परिषद को गुरुसप्तमी का आयोजन करते-करते 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है। गुरु राजेन्द्र रथयात्रा में ऋषभदासजी व  केसर माँ बनने का लाभ श्री पारसमलजी हिंगड परिवार ने लिया व गुरुदेव का जन्म बधाई का कार्यक्रम भी हुआ। श्री नवलखा पार्श्वनाथ में गुरु अभिषेक का लाभ श्रीमान मिश्रीलाल जी हिंगड परिवार ने लिया श्री राजेन्द्र जयन्त उपाश्रय में गुरु गुणानुवाद गोपालकृष्ण गौशाला में जीवदया समिति द्वारा जीवदया, सिविल अस्पताल में मरिजों को फल वितरण  अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा किया गया। शाम को मोहनखेड़ा नगरी का उद्घाटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें छोटे – छोटे बच्चों द्वारा नाटिका दि गई व बच्ची का बहुमान भी किया गया जिस का लाभ श्रीमती श्रीबाई नानालाल जी सुराणा परिवार ने लिया। गुरु सप्तमी महोत्सव के सहयोगी  श्री मनोहर जी सोनगरा व श्री हस्तीमल चपरोत परिवार का बहुमान किया गया। गुरु मंत्र के सर्वाधिक जाप करने वाले श्रावक श्राविका का बहुमान श्री राजमल सुरेन्द्र कुमार जो लोढा परिवार द्वारा किया गया। गुरु मंदिर की सजावट का लाभ श्री कमलेश जी कन्हैयालाल सालेचा परिवार व गुरुदेव की अंगरचना का लाभ श्री मानमल जी विमल जी खाबिया परिवार ने लिया। गुरुदेव के मुनीम बनने का लाभ श्री शांतिलाल बापुलाल  मारु परिवार ने लिया व जाजम बिछाने का लाभ श्री मानमल अशोक खाबिया परिवार ने लिया ।गुरुदेव की आरती का लाभ श्री सोहनलाल प्रतीक जैन व श्री पंकज कुमार जी अक्षय जी अक्षत जैन परिवार ने लिया संपूर्ण क्रार्यक्रम का संचालन महावीर मारु ने किया व आभार अमन डोसी ने माना।

Related Articles

Back to top button