लूट के मामले को लेकर किया प्रदर्शन, आरक्षक लाईन अटैच

दीपक शर्मा

पन्ना २० दिसंबर ;अभी तक; पन्ना जिले के बृजपुर थाना मे विगत एक सप्ताह पूर्व रवी देव मिश्रा पिता कपिल देव मिश्रा निवासी खेरवा टोला नागोद जिला सतना 11 दिसम्बर को दोस्तो के साथ कालिन्जर गया हुआ था तथा वापिस लौट रहा था, उसी दौरान बृजपुर थाना पुलिस मे पदस्थ ए एस आई राकेश सिंह तथा विनय कुमार सिंह सहित अन्य आरक्षको द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी एंव 50 हजार रूपये जबरजस्ती छीन लिये थे, इस प्रकार की शिकायत पीडित द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई थी। लेकिन एक सप्ताह से अधिक हो जाने के बावजूद संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही नही की गई थी।

उक्त मामले को लेकर रवीदेव मिश्रा तथा एक सैकडा से अधिक लोगो द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनशन एवं प्रदर्शन किया गया तथा जब तक कार्यवाही नही होगी अनशन जारी रहेगा। उक्त मामले को लेकर अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा द्वारा पुलिस अधीक्षक से न्यायिक जांच की मांग के संबंध मे ज्ञापन सौपा गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी एसडीओपी राजेन्द्र मोहन मिश्रा संबंधित आरक्षक विनय कुमार को बृजपुर थाना से हटाकर लाईन अटैच करने के घोषणा करने के बाद अनशन समाप्त हुआ। एसडीओपी ने मामले की जांच के बाद संबंधित आरक्षक के खिलाफ कार्यवाही का भी आस्वासन दिया है।