गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ अप्रैल ;अभी तक;  गाड़ी संख्‍या 05053 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 19 अप्रैल, 2024 से 28 जून, 2024 तक  गोरखपुर से प्रति शुक्रवार को 09.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.15/06.25, शनिवार) होते हुए शनिवार को 18.00 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 05054 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल 20 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को 21.15 बजे चलकर बान्‍द्रा टर्मिनस से रतलाम(06.40/06.50, रविवार) होते हुए सोमवार को सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खलिलाबाद, बस्‍ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, टूण्‍डला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ़, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 20 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।