ग्राम पंचायत का अजब कारनामा तालाब खोदने के नाम पर निकाल ली राशि, अब उसी तालाब की जमीन पर पानी की टंकी बनाने का कर दिया प्रस्ताव
दीपक शर्मा
पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक ; जिले में ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिवो द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है, तथा भ्रष्टाचार भी चरमसीमा पर चल रहा है, बिना काम के राशि निकालकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, साथ ही ऐसे भी मामले सामने आ रहे है, कि एक ही जमीन पर अलग अलग निर्माण कार्य दर्शाकर राशि हडप ली जाती है।
इसी प्रकार का मामला जनपद मुख्यालय गुनौर से महज़ 5 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत डिघौरा का सामने आया है, जिस जमीन पर विगत महिनो ग्र्राम पंचायत द्वारा तालाब का निर्माण कराया गया है, तथा उक्त तालाब निर्माण में तीन लाख तीस हजार की राशि खर्च की गई थी, तथा तालाब बनाने का कार्य प्रस्तावित है, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उक्त राशि से कोई कार्य नहीं कराया गया, सिर्फ औपचारिकाता करके राशि में फर्जीवाड़ा किया गया है। तत्पश्चात् ग्राम पंचायत मुख्यालय में जल निगम विभाग के माध्यम से टंकी निर्माण का कार्य प्रस्तावित किया जाना था, जिसके लिए जल निगम विभाग द्वारा सरपंच सचिव से टंकी निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया।
सरपंच, सचिव नें तालाब के अन्दर ही टंकी निर्माण करने का प्रस्ताव दे दिया, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणो द्वारा लगातार विरोध किया गया कि जिस जगह पर तालाब निर्माण का कार्य चल रहा है, उसी तालाब के लिए प्रस्तावित जमीन पर ठेकेदार द्वारा टंकी का निर्माण क्यो किया जा रहा है। ग्रामीणो द्वारा सीएम हेल्पलाईन, जिला कलेक्टर सहित जिम्मेवार अधिकारीयो को शिकायते की गई।
इनका कहना हैः-
हमें ग्राम पंचायत द्वारा जिस जगह का प्रस्ताव दिया गया था, उसी जगह टंकी का निर्माण करा रहे है तथा कलेक्अर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सहमति भी प्राप्त हुई है, यदि ग्राम पंचायत द्वारा स्थान परिर्वतन का प्रस्ताव दिया जाता तो हम दूसरी जगह टंकी का निर्माण करा देते।
शिवम सिन्हा महाप्रबंधक परियोजना क्रियानवयन इकाई जल निगम पन्ना
जल निगम द्वारा स्थान चिन्हित कर लेआउट कराया गया था उसी स्थान पर हम टंकी निर्माण का काम करा रहे हैं स्थल परिवर्तन करना हमारा काम नहीं है यह जल निगम ही करेगा।
बी.एम. शुक्ला कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड एसआईटीई-एमएसएमआर पन्ना