प्रदेश

ग्राम पंचायत गजना में आंगनवाड़ी भवन मरम्मत कार्य में फर्जीवाड़ा

दीपक शर्मा

पन्ना ३० नवंबर ;अभी तक ;  जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत ग्राम पंचायत गजना में आंगनवाड़ी का पुराना भवन बना हुआ है, जो जीर्णशीर्ण हालत मे पंहुच गया था, उसके मरम्मत तथा सोन्दर्यीय करण कार्य के लिए जिला पंचायत के माध्यम से पंचायत को राशि आवंटित की गई थी। लेकिन संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, उपयंत्री द्वारा केवल मामूली कार्य कराकर औपचारिकता पूरी कर दी गई है।

उक्त कार्य में तीन लाख से अधिक की राशि खर्च की गई। लेकिन भवन की स्थिती बदतर बनीं हुई है। जबकी उक्त भवन में गांव के आंगनवाड़ी के बच्चे बैठते है। लेकिन जिम्मेवारो द्वारा कागजों में राशि खर्च करके ठिकाने लगा दी गई है। जबकी आंगनवाड़ी केन्द्र की मरम्मत, सोन्दर्यीय करण, छपाई, पोताई सहित अन्य कार्य के लिए राशि दी गई थी। उक्त संबंध में संबंधित सरपंच, सचिव, उपयंत्री द्वारा बिल बाउचर लगाये गयें। लेकिन जमीनी हकीकत के रूप में सिर्फ राशि खर्च की गई है। स्थानीय लोगो ने संबंधित मामले मे जांच कराये जाने तथा कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button