छिंदवाड़ा मैं चुनाव प्रचार प्रसार हुआ बंद, 19 अप्रैल को है वोटिंग 

महेश चांडक
छिंदवाड़ा १७ अप्रैल ;अभी तक; लोकसभा के प्रथम चरण चुनाव को लेकर वोटिंग डलने वाली है जिसके चलते आज से चुनावी प्रचार प्रसार बंद हो गया है जिले मैं सात सीट है जिसमे से 3 एस टी अनुसूचित जनजाति, 1 एस सी अनुसूचित जाति एवं 3 सामान्य है
                       जिले के 16 लाख 28 हजार 701 मतदाता मतदान करेंगे जिसमे से 8 लाख 05 हजार 699 महिला एवम 8 लाख 22 हजार 991 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे, एवम थर्ड जेंडर 18 हैं
                   जिलें मैं कांग्रेस एवम बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान मैं है