जांगड़ा पोरवाल समाज हमेशा से ही सेवाभावी समाज

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ मई ;अभी तक;  श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल द्वारा जारी दस दिवसीय रेल्वे स्टेशन पर शीतल जल सेवा प्रकल्प के समापन अवसर पर अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा की  जांगड़ा पोरवाल समाज हमेशा से ही सेवाभावी समाज रहा है। महिला मंडल भी देश व समाज हित में समय- समय पर  कई सेवा प्रकल्प करती  रहीं हैं ।सभी सेवा प्रकल्पों में समाज की महिलाएं बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाती रहीं  है ।इस सेवा प्रकल्प पर भी समाज की कई महिलाओं का तन मन धन से सहयोग प्राप्त हुआ हैं ।भीषण गर्मी होते हुए भी समय पर रेल्वे स्टेशन पहुंच यात्रियों को डिब्बे तक पानी पहुँचाकर प्यासे कंठों को तृप्त करने का प्रयास किया है ।आज इस समापन अवसर पर समाज की सभी महिलाओं का धन्यवाद करती हूँ व आभार मानती हूँ ।साथ ही आगे भी सेवा प्रकल्पो में आपका साथ व सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा उम्मीद करती हूँ ।
                    सचिव प्रमिला संघवी ने कहा अभी इस सेवा प्रकल्प को विराम दे रहे हैं पर पुनः अधिक गर्मी रहीं तो समय-समय पर रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शीतल जल उपलब्ध करवाते रहेंगे ।
                      महिला मंडल ने स्वआनंद जल सेवा समिति चौधरी काॅलोनी  जो 1 अप्रैल से निरंतर रेल्वे स्टेशन पर शीतल जल सेवा प्रकल्प चला रही है, और 30 जून तक चलेगा इस सेवा समिति के अध्यक्ष विजयकुमारजी नागोरी, संचालक शंकरलालजी व्यास, प्रकाशजी बरेड़ा, मुकेशजी जैन, तुलसीरामजी भावसार, विनोदजी दुबे,भगवतीप्रसादजी जोशी, वीरपालसिंहजी राघव  आदि समस्त  सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया ।  इनका  आभार व्यक्त किया ।इनके सहयोग से ही प्लेटफार्म पर  स्थान-स्थान तक पानी की केन पहुंचाई गई ।पानी पिलाने के लिए लोटे,गिलास,मग्गे, डिब्बे, फनल आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई ।
                            इस अवसर पर सुधा फरक्या, संतोष मोदी, रेखा गुप्ता, संतोष सेठिया, कीर्ति धनोतिया, रेखा मांदलिया, पार्वती मंडवारिया, साधना गुप्ता, अलका मुजावदिया, भावना मेहता, सीमा पोरवाल, विजयलक्ष्मी महाजन, हंसा डबकरा, सुनीता सेठिया, माही मजावदिया, तनिष्का संघवी, हेमा मेहता ,स्नेहलता सेठिया,शांतिबाई  गुप्ता  उपस्थित थे ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी।