जिला निर्वाचन अधिकारी की मतदाता जागरूकता अभियान में एक अनूठी पहल

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ३ अप्रैल ;अभी तक;  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में एक अनूठी पहल करते हुये कल मंगलवार को जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर लांजी विधानसभा के खापरझरी ग्राम के 80 वर्षीय भरलाल पेकु मानागढ के 70 वर्षीय संतराम इनवाती और कांदला के 77 वर्षीय रामू असरू के घर पहुंचकर उन्हें मतदान करने का न्योता देते हुए उनके घर दहलीज पर पीले चावल रखते हुए 19 अप्रैल को मतदान करने का बुलावा दिया।

                            कलेक्टर श्री मिश्रा ने बुर्जुग मतदाताओं के पैर धोकर उनका तिलक किया और पुष्प मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें श्रीफल भेट किया और उनसे परिवारिवारिक परिवेश चर्चा की तो उन्हें बुर्जुग मतदाताओं ने बताया की डोंगरगांव में मतदान केन्द्र बनने के पूर्व 5 किलोमीटर दूर मतदान करने पैदल जाना पढता था लेकिन अब डोंगरगांव में मतदान केन्द्र बनने से उन्हें समीप में ही मतदान करने की सुविधा मिलने से उन्हें बेहद खुशी है और ग्रामीणों में मतदान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह बना हुआ है।

यह उल्लेखनीय है की खापरझरी मानागढ और कांदला में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र बनाये गये है इसके पूर्व  मतदाताओं  को 10-12 किलोमीटर दूर पैदल चलकर मतदान केन्द्र वारी जाना पडता था।