जिला भाजपा ने सभी मण्डलों में मनाया वीर बाल दिवस
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ दिसंबर ;अभी तक ; देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है । प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, कार्यक्रम जिला प्रभारी टोली राजु चावला, सुनिल पटेल, दलपतसिंह डांगी के नेतृत्व में मंदसौर जिले के सभी मण्डलों में आज 26 दिसंबर को दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया ओर वीर शहिदों को श्रृद्धांजलि दी गई ।
राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने मंदसौर विधानसभा के ग्राम साबाखेडा में मंदसौर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नेपालसिंह सिसौदिया एवं मण्डल पदाधिकारियों की उपस्थिति में वीर बाल दिवस मनाया । पूर्व मंत्री कैलाश चावला ने मल्हारगढ विधानसभा के ग्राम गुर्जरबर्डिया मण्डल अध्यक्ष भेरुलाल सेन, मंदसौर जनपद अध्यक्ष बंसत शर्मा सहित मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वीर बाल दिवस मनाया । भाजपा जिलाध्यक्ष्ा नानालाल अटोलिया ने मंदसौर विधानसभा के दक्षिण मण्डल में उत्कृष्ट विद्यालय एवं मगरा माताजी मण्डल के ग्राम भालोट में मण्डल अध्यक्ष विनोद डगवार व गोपाल पाटीदार एवं मण्डल पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वीर बाल दिवस मनाया । गरोठ विधायक श्री चंदरसिंह सिसौदिया ने गरोठ विधानसभा के गरोठ मण्डल में मण्डल अध्यक्ष गोकुलसिंह एवं मण्डल पदाधिकारियों की उपस्थिति में वीर बाल दिवस मनाया । भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने दलौदा मण्डल के अध्यक्ष विकास सुराणा एवं मण्डल पदाधिकारी के साथ वीर बाल दिवस मनाया । इसी प्रकार पूर्व विधायक देवीलाल धाकड ने भानपुरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष आदित्य मंगरोलिया एवं मण्डल पदाधिकारियों की उपस्थिति में वीर बाल दिवस मनाया । पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने सीतामउ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष धनसुख पाटीदार एवं मण्डल पदाधिकारीयों की उपस्थिति में वीर बाल दिवस मनाया । भाजपा जिला महामंत्री राजेश दीक्षित ने मल्हारगढ मण्डल में मण्डल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय एवं मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वीर बाल दिवस मनाया । भाजपा पिछडा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार ने धुंधडका मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड एवं मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वीर बाल दिवस मनाया । इस अवसर पर अतिथिगणों ने वीर बाल दिवस पर अपने-अपने विचार रखते हुए कहा की पिछले वर्ष, देश ने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था। तब पूरे देश में सभी ने भाव-विभोर होकर साहिबज़ादों की वीर गाथाओं को सुना था। वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती । भाजपा हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान किया है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित करना हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने ओर अपनी आने वाली पीढियों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है । इसी प्रकार श्रीमती मनुप्रिया यादव ने भैसोदा मण्डल, न.पा.अध्यक्ष मंदसौर रमादेवी गुर्जर ने उत्तर मण्डल, राजेश सेठिया ने खडावदा मण्डल, अजय तिवारी ने मेलखेडा मण्डल, विक्रमसिंह चौहान ने शामगढ मण्डल, सुनिल पटेल ने बसई मण्डल, जितेन्द्रसिंह चौहान ने सीतामउ मण्डल तथा हिम्मत डांगी ने कयामपुर मण्डल में वीर बाल दिवस मनाकर साहिबजादो की शहदत को नमन किया ।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी।