प्रदेश

जिले की तीनो विधानसभाओ मे भाजपा के प्रत्याशीयो की जीत

दीपक शर्मा

पन्ना ३ दिसंबर ;अभी तक; मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए जिसका मतदान 17 नवम्बर को हुआ था तथा मतगणना पूरे प्रदेश मे 3 दिसम्बर को संपन्न हुई। मतगणना मे जिले की तीनो विधानसभाओ मे भाजपा की प्रत्याशीयो की जीत हुई है। जीते हुए प्रत्याशीयो को रिटर्निंग अधिकारीयो ने जीत के प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बधाई दी है।

पन्ना विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भरत मिलन पान्डेय को 17 हजार 910 वोटो से पराजित किया। बृजेन्द्र प्रताप सिंह को 96 हजार 283 मत प्राप्त हुए तथा भरत मिलन पान्डेय कांग्रेस प्रत्याशी को 77 हजार 747 मत प्राप्त हुए है तथा जो अन्य 9 प्रत्याशी रहे उनमे विमला अहिरवार को 2843, महेन्द्र पाल वर्मा को 2870, मेवालाल अहिरवार को 1137, जिज्ञासा कनौजिया को 879, नन्द कुमार को 484, फिरोज खान को 364 मोहम्मद इकराम को 635, राजेश श्रीवास्तव को 1056, सोने लाल प्रजापति को 911 तथा नोटा को 2364 मत प्राप्त हुए है। इसी प्रकार पवई विधानसभा से प्रहलाद लोधी विजयी हुए है, जिन्होने पूर्व मंत्री मुकेश नायक को 22 हजार 555 वोटो से पराजित किया है। प्रहलाद लोधी को एक लाख 6 हजार 126 वोट प्राप्त हुए तथा मुकेश नायक को 83 हजार 610 मत प्राप्त हुए है। बहुजन समाजवादी पार्टी की श्रीमती हेमन्त ऋषि राज को 3305 मत प्राप्त हुए है, इसी प्रकार गुनौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के राजेश वर्मा विजयी हुए है, उन्होने कांग्रेस पार्टी के निकटम प्रत्याशी जीवन लाल सिद्धार्थ को 1160 मत के अन्तर से पराजित किया है। इसमे राजेश वर्मा को 76 हजार 907 मत प्राप्त हुए है तथा कांग्रेस पार्टी के जीवन लाल सिद्धार्थ को 75 हजार 183 मत प्राप्त हुए है। बहुजन समाजवादी पार्टी के देवीदीन आसू को 5 हजार 927 तथा निर्दलीय अमिता बागरी को 3 हजार 874 मत प्राप्त हुए है। निर्दलीय अरविन्द बागरी को 495, जीतेन्द्र दहायत को 438, पूरन लाल कोरी को 595 परसू चौधरी को 778 तथा नोटा को 2 हजार मत प्राप्त हुए है। तीनो प्रत्याशीयो को रिटर्निंग अधिकारीयो द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये है।

Related Articles

Back to top button