धारमारा जंगल क्षेत्र में हाक फोर्स और नक्सलवादियों के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग की जा रही
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ४ जनवरी ;अभी तक ; जिले के लांजी पुलिस थाने के अंतर्गत धारमारा जंगल क्षेत्र में हाक फोर्स की टीमों द्वारा की जा रही सर्चिंग के तहत 4 जनवरी 2025 को रात्रि में सूचना के आधार स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा था जिसमें सर्चिंग के दौरान 10-12 सशस्त्र नक्सलवादियों के समूह द्वारा हाक फोर्स पार्टी को देखकर पार्टी पर 15 से 18 राउंड फायर किये गये हाक फोर्स की टीम ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए घने जंगल क्षेत्र में नक्सलवादियों का पीछा करते हुये जवाबी फायर किया और 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सलवादी घने जंगल का फायदा उठाकर अपना राशन और दैनिक उपयोग का सामान मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गये।
इस घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
इस घटना के सिलसिले में थाना लांजी में नक्सलवादियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मौके से भाग निकले नक्सलियों की तलाश हेतु सुरक्षाबलों के द्वारा सघन सर्चिंग की जा रही है।