प्रदेश
नगर पालिका की पीआईसी बैठक में 822 प्रकरणों को मिली मंजूरी
महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक जनवरी ;अभी तक ; नगर पालिका परिषद की प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी )की बैठक कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में नगर पालिका सभापतिगण श्री सत्यनारायण भाभी निलेश जैन श्रीमती निर्मला चंदवानी श्रीमती कौशल्या बंधवार श्रीमती शांति देवी फरक्या श्रीमती दीपमाला मकवाना रमेश ग्वाला सीएमओ सुधीर कुमार सिंह एवं नगर पालिका की सभी शाखाओं के प्रमुख कर्मचारीगण भी उपस्थित थे बैठक में कुल 822 प्रकरण पीआईसी के समक्ष रखे गए इन प्रकरणों में 773 प्रकरण भवन भूखंड नामांतरण व लीज अवधि वृद्धि के प्रकरण भी शामिल है बैठक में व्यापक विचार विमर्श के उपरांत कल 822 प्रकरण में से सभी 822 प्रकरणों को मंजूरी प्रदान की गई इस बैठक में नगर विकास से संबंधित लोक निर्माण जल कार्य एवं स्वास्थ्य शाखा के 49 प्रकरण भी रखे गए बैठक में नगरपालिका प्रभारी राजस्व अधिकारी मंगेश राव नवले कार्यपालन यंत्री पी एस धारवे उपयंत्री शाहिद मिर्ज़ा ,विधुरानी कौशल विकास शाखा के नरेंद्र परमार स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद्र शर्मा जलकार्य शाखा के मोहम्मद शाहिद राजस्व शाखा के महेश माली भी उपस्थित थे