नैतिक मूल्य जीवन को श्रैष्ट बनाते हैः ब्रम्हाकुमारी बहन जी

दीपक शर्मा

पन्ना १९ दिसंबर ;अभी तक; प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय पन्ना द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास अजयगढ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रम्हाकुमारी बहन जी ने सभी को जीवन में नेतिक मूल्यों का महत्व समझाते हुये कहा की आज व्यक्ति जीवन में सब कुछ प्राप्त होने के बाद भी सफल नही हो पा रहा है। क्योकि व्यक्ति के अन्दर नैतिक मूल्य घट रहें है। जैसे जैसे नैतिक मूल्य कम होते जा रहे है। वैसे ही जीवन का मूल्य भी घटता जा रहा है।

उन्होने सभी बच्चीयों को सफलता का महामंत्र बताया की हमें सफलता तभी मिल सकती है। जब हम समय का दुरपयोग ना कर उसे अपने लक्ष्य को पूर्ण करने में लगायेंगे। नैतिक मूल्य ही हमारे जीवन को श्रैष्ट बनाते है। हमें अपने जीवन में अज्ञाकारी, सत्यता, अनुशासन, सभ्यता, ईमानदारी, जैसे अनैक मूल्यों को धारण करना है।  कार्यक्रम में छात्रावास संचालिका श्रीमति सुमन सिंह ने बच्चों को नैतिक मूल्यो को धारण करने की प्रेरणा दी एवं कार्यक्रम की सरहना की।