पन्ना टाईगर रिजर्व मे गडाधन खोदने वाले मामले मे बीट गार्ड निलंबित, बडे अधिकारीयो पर कब होगी कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना ७ फरवरी ;अभी तक; पन्ना टाइगर रिजर्व में प्रतिबंधित क्षेत्र में गड़ा धन खोदने लाईब डिडेक्टर मशीन मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र मंडल के वनरक्षक बीट गार्ड मनौर पूरनलाल कुशवाहा को वन प्राणियों की सुरक्षा तथा शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय परिक्षेत्र कार्यालय पन्ना गंगाऊ अभ्यारण रहेगा एवं निलंबन अवधि में इनको नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।

ज्ञात हो कि विगत दिवस पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित कोर क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों के द्वारा लाईव डिडेक्टर मशीन के साथ गड़ा धन खोदने के लिए वाहनो के साथ गए हुए थे जिस पर वन विभाग की टीम के द्वारा कार्यवाही कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त कार्यवाही की बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व में हड़कंप मच गया था इसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक बृजेन्द्र झा द्वारा वन रक्षक पर कार्यवाही की गई है। जबकी इस पूरे मामले मे वन परिक्षेत्राधिकारी सहित अन्य भी दोषी है, क्योकि वनो की सुरक्षा की जिम्मेवारी इन सभी की है। लेकिन केवल बीट गार्ड पर कार्यवाही करके मामला रफा दफा किया जा रहा है।