पीएम कुसुम ‘अ’ योजना के तहत निम्बोद में लगा सोलर प्रोजेक्ट, किसान कर सकेंगे कमाई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० नवंबर ;अभी तक ; प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनो का भारत जिसमें किसानों के आय को दोगुना करने और ग्रीन ऊर्जा की और बढ़ने की बात कहीं थी। प्रधानमंत्री की ये महत्वकांक्षा अब मंदसौर जिले साकार होती दिखाई दे रही है। पीएम सूर्य घर योजना में बिजली बचाने के साथ ही अब पीएम कुसुम ‘अ’ योजना के तहत किसान अब लाखों रुपए कमा सकता है ऐसा ही एक प्रोजेक्ट मंदसौर जिले ग्राम निंबोद में लगाया गया। प्रोजेक्ट डी आर सोलर एंड कंसल्टेंट नीमच के तत्वाधान में लगाया गया।
कंपनी के डायरेक्टर श्री जितेंद्र चौरड़िया ने इस महत्वाकांशी प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर हर्ष जताते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की संकल्पना है किसानों की आय दोगुनी की जाए उसी के आधार पर किसान कुसुम अ योजना के तहत 500 किलोवाट से 2 मेघावाट का सोलर प्रोजेक्ट अपनी अनुपजाऊ या बंजर भूमि पर लगवा सकता है और हर महीने का 1 लाख रुपए से ज्यादा कमा सकता है सरकार और डी आर सोलर कंपनी हर कदम पर किसान के साथ है और उनकी मदद के लिए तैयार खड़ी है उन्होंने ये प्रोजेक्ट 3 माह की अवधि में पूर्ण किया है।
इस प्रोजेक्ट के मालिक किसान नरेंद्र बसेर ने बताया कि अब वो भी एक किसान होकर एक अच्छी आय कमा सकते है उन्होंने किसानों को आगे बढ़कर इस सोलर प्रोजेक्ट को लगवाने का निवेदन किया, साथ ही इंदौर से आए जैक्सन सोलर के म.प्र. छग. प्रमुख विक्रांत गुप्ता ने बताया इस प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है और कंपनी की और से पैनल की 25 साल की वारंटी दी जाती है ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना आए, उन्होंने भी प्रोजेक्ट पूर्ण होने पर हर्ष जताया। प्रोजेक्ट की अधिक जानकारी डीआर सोलर कंसलटेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी ।
इस मौके पर प्रोजेक्ट को लगाने वाली कंपनी डी आर सोलर एंड कंसल्टेंट नीमच की पूरी टीम, विद्युत विभाग के अधिकारी , ग्रामीण जन मौजूद रहे ।