प्रदेश

प्रयागराज महाकुम्भ – 2025 में आयोजित होगा नेत्र कुम्भ, 5 जनवरी को होगा महाकुंभ का शुभारंभ 

महावीर अग्रवाल  
मन्दसौर  २ जनवरी ;अभी तक ;     सक्षम के प्रांत सचिव डॉ. रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सनातन संस्कृति की आस्था के पर्व महाकुंभ के शुभ अवसर पर पुण्य भूमि प्रयागराज में नेत्र कुम्भ 2025 का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें पांच लाख मानवों के नेत्रों की जांच व चार लाख महानुभावों को निःशुल्क  चश्मों का वितरण किया जाएगा साथ ही इस महाकुम्भ में पचास हजार लोगों के आंखों का ऑपरेशन भी होगा ।
                             राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विभिन्न अनुषागिक संगठनों द्वारा आयोजित नेत्र विकार यज्ञ में देश में अंधत्व दूर करने हेतु यह विश्व का सबसे बड़ा नेत्र शिविर होगा। यह नेत्र कुंभ जरूरतमंदों के लिये लिए  एक विशेष पहल लेकर आया है मुफ्त नेत्र जांच और उपचार शिविर।
                              इस नेत्र कुंभ का शुभारंभ 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे बजरंग दास मार्ग, नाग वासुकी मंदिर से उत्तर सेक्टर 6 महाकुंभ मेला पर होगा जिसमें  पूज्य स्वामी अवधेशानंदजी महाराज, पूज्य स्वामी गोरांग दास प्रभुजी महाराज का सानिध्य मिलेगा। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल होंगे। अध्यक्षता सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्दराज करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि प्रवीण भाई वसानी होंगे।
रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि भूमि पूजन के साथ हमने सेवा, समर्पण और मानवता के इस पवित्र यज्ञ की शुरुआत की है। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः की भावना से प्रेरित, यह पहल नेत्र ज्योति के माध्यम से जीवन में उजाला लाने का हमारा प्रयास है। आइए, इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और दुनिया को रोशनी से भर दें।

Related Articles

Back to top button