प्रदेश
बड़वाह में बंदर का आतंक अनेक घायल, विधायक ने बंदर पकड़ने की मांग की
प्रदीप सेठिया
बड़वाह २४ दिसंबर ;अभी तक ; खरगोन जिले के बड़वाह में एक लाल मुंह के बंदर ने आतंक मचा रखा है इस बंदर ने अनेक लोगों को काटा है तथा लबूर दिया है एवं धक्का देकर गिराकर घायल कर दिया है।
क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने बताया कि उन्होंने डीएफओ बड़वाह को एक पत्र लिखकर मांग की है कि तत्काल बंदर को पकड़कर जंगल में छोड़ जाए