भारतीय सेना दुनिया मे सबसे शक्तिशाली सेना -श्री शक्तावत, मंदेड़ी के नव नियुक्त तीन युवा अग्निवीरों को सम्मानित किया गया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ दिसंबर ;अभी तक ; दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारतीय सेना है उक्त बात केपी सिह शक्तावत ने ग्राम मंदेड़ी मे सैनिक सम्मान दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप स्टेच्यु प्रतिमा पर माल्यार्पण के अवसर पर कही। सैनिक दिवस प्रताप गुप द्वारा 4 दिसबंर को मनाया गया जिसमे मंदेड़ी के नव नियुक्त तीन युवा अग्निवीरों रवि राज सिंह शक्तावत मूंदेडी, आदित्य धनगर मूंदेडी, सूरज सिंह सोनगरा भानेज का समाजसेवी भामाशाह ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री शक्तावत ने कहा इतिहास गवाह है कि जब भी दुश्मन देशों ने भारत पर निशाना साधा, जमीन से आक्रमण किया। भारतीय जल सीमा पर दुश्मन देश कभी हमला नहीं कर सके, वजह है देश की दमदार नौसेना जो देश की जल सीमा की कड़ी सुरक्षा के लिए अडिग खड़ी रहती है। सैनिक दिवस पर मंदेड़ी मे अग्निवीर सम्मान के अवसर पर ठाकुर जसवन्त सिंह, ठाकुर लालसिंह, ठाकुर शिवराज सिंह, डॉक्टर पंकज पाटीदार, धनपाल सिंह, सरताज सिंह, रामनारायण धनगर आदी आमजन व ग्रामीण मौदुर थे।