प्रदेश

मंदसौर सीए ब्रांच द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम शासकीय कन्या विद्यालय बालागंज में आयोजित किया

महावीर अग्रवाल 
 
मन्दसौर ३० नवंबर ;अभी तक ;   मंदसौर सीए शाखा द्वारा द्वारा इस सत्र में सीए कोर्स के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 नवम्बर को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागंज में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंदसौर सीए ब्रांच अध्यक्ष सीए श्री दिनेश जैन, विद्यालय प्राचार्य सुदीप दास ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
                               इस अवसर पर सीए दिनेश जैन ने उद्बोधन में करियर काउंसलिंग की सार्थकता के बारे में बताया और कहा कि सीए की सेवाओं के बिना कोई भी व्यवसाय प्रगति नहीं कर सकता। आज विश्व में सबसे अधिक मांग एवं प्रभुत्व भारतीय सीए का है। श्री सुदीप दास ने अपने उद्बोधन में मंदसौर सीए ब्रांच के प्रयासों की सराहना की और कहा ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों को सही करियर विकल्प चुनने में सहायता मिलती है।
                                कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अधिकृत करियर काउंसलर सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि सीमित धन के साथ सीए कोर्स को प्रतिभा के बल पर उत्तीर्ण किया जा सकता है। सीए कोर्स करने में माता पिता के ऊपर कोई आर्थिक बोझ नहीं आता है । सीए कोर्स के दौरान भी  विद्यार्थी को स्टाइपेंड से आर्थिक बल मिलता है ।
                                कार्यक्रम में करियर काउंसलर श्री चेतन गुप्ता ने सीए कोर्स के बाद किन क्षेत्रों में अपना योगदान दे सकते है एवं सीए हेतु उपलब्ध विभिन्न अवसर पर प्रकाश डाला ।

Related Articles

Back to top button