मल्हारगढ़ विधानसभा के पटलावद में भाजपा के 31 जनों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली

महावीर अग्रवाल

 

मंदसौर 14 अप्रैल अभीतक । मल्हारगढ़ विधानसभा के  सुदूर गांव पटलावद में  जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के नेतृत्व में एवं जिला संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी, कांग्रेस नेता श्री परशराुम सिसोदिया ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर गोयल की उपस्थिति में पटलावद के 31 परिवारों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली।
सर्व श्री राजेंद्र सिंह राठौर, भगवान सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह राठौर, बबलू सिंह राठौर,जयपाल सिंह राठौर,जितेंद्र सिंह गड़ी, बबलू बन्ना, भोमर सिंह , लक्ष्मण सिंह गड़ी, लाल सिंह  गड़ी, कारू सिंह, राठौर, तेजपाल सिंह  राठौर, सुरेंद्र सिंह बन्ना, राहुल सिंह, चेन सिंह भट्ठी वाले, मदन सिंह गड़ी,घनस्याम सिंह, रावले,पर्वत सिंह चंद्रावत, सुनील पुजारी, राजपाल सिंह राठौर, बब्बू सिंह, अंकित सिंह , कपिल डांगी, पंकज सिंह, अंकित बन्ना, राजेंद्र सिंह  राठौर, अजय पाल सिंह, वक्तावर सिंह  गडी , रायसिंह चंद्रवंशी, मिश्री लाल चंद्रवंशी, घनशाम चंद्रवंशी को  परिवार सहित कांग्रेस कांग्रेस नेताओं ने सदस्यता दिलाई ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता ऊब चुकी है और अब प्रदेश की जनता कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है  कमलनाथ जी ने  अपने अल्प कार्यकाल में प्रदेश में करीब एक हजार गौशाला खोली, सत्ताइस लाख किसानों का कर्जा माफ किया, वृद्धा विधवा पेंशन  तीनसो से बड़ाकर  छः सौ रुपए किए, विवाह सहायता 51 हजार रुपए किए , सौ रुपए में सौ यूनिट बिजली दी, यहां तक की हमारे मंदसौर में  भगवान श्री पशुपति नाथ की पांच सौ करोड़ की बेस कीमती  जमीन को मुक्त करवाया उन्होंने  जितने भी  काम किए है वो प्रशंसनीय है।
जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी ने कहा की भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है हमारे सभी मंडलम अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष आम जनता के घर घर जाए और शिवराज सरकार की जन विरोधी नीतियों को बताए और अल्प समय में कमलनाथ सरकार ने जो कार्य किए वो आम जन को बताए  आज हम सब मिलकर ये संकल्प ले की आने वाले समय में  जन हित में प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बना कर रहेंगे।
कांग्रेस नेता श्री परशुराम सिसोदिया ने कहा की आज हमारे जितने भी साथी कांग्रेस की सदस्यता ले रहे है उन के मान सम्मान में कभी कमी नहीं आने देंगे।  सिसोदिया ने आगे कहा की मल्हारगढ़ विधानसभा में भाजपा मुक्त होने की शुरुआत आज पटलावद से शुरू होगई है अब जनता भी भाजपा सरकार से  त्रस्त हो चुकी है और कमलनाथ जी में उज्जवल भविष्य देख रही है । ये हमारा दुर्भाग्य रहा की  विधानसभा में भाजपा के जगदीश देवड़ा जीत ते आए है और वे वर्तमान में वित्त मंत्री के पद पर आसीन है  वो बार बार कहते नही थकते की खजाने की चाबी मेरे पास है लेकिन उन्होंने कभी भी हमारे गांव पटलावद के विकास के  लिए उस चाबी का उपयोग नहीं किया।
इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जमुनिया, स्तनीय  सेक्टर अध्यक्ष श्री राजू पटेल, पूर्व सरपंच केलाशनाथ योगी, उपसरपंच मोनुदास रामावत   नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर,मंडलम अध्यक्ष सर्व श्री धीरज धाकड़, विशाल आंजना,  अफजलपुर सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद भावसार, रंजित धाकड़, हतुनिया सरपंच श्री गोपाल पाटीदार, डीगांव सरपंच दशरथ आंजना, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राम लक्ष्मण धाकड़, जिला कांग्रेस पूर्व सचिव सर्व श्री सलीम मंसूरी, मुरलीधर  चीचानी, कांग्रेस नेता गोपाल विश्वकर्मा, मुकेश धाकड़,दामोदर चिचानी पूर्व सरपंच सलामुद्धिन मंसूरी, नगरी नगर पंचायत उपाध्यक्ष घनस्याम अटोलिया, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनीष शर्मा, हरिप्रसाद माली,मदन अटोलिया, डा.अनिल जैन, युवा नेता याकूब मंसूरी, सुरेश टेलर, मंगल सिंह राठौर, चंद्र सिंह राठौर, निरंजन नाथ योगी, रमेश सुथार, प्रभुलाल राठौर, श्रवण डांगी, अंसार मंसूरी, राजू गुर्जर आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल ने किया और अंत में आभार पूर्व सरपंच कैलाश नाथ योगी ने माना।