प्रदेश

*महाकुंभ मेला के कारण चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन* 

महावीर अग्रवाल
 मंदसौर ८ जनवरी ;अभी तक ;   रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 04 ट्रेने प्रयागराज में आयोजितत की जा रही महाकुंभ मेला-2025 के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह मार्ग परिवर्तन 09 जनवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 तक अपने आरंभिक स्‍टेशन से चलने वाली ट्रेनों के लिए लागू रहेगा। इस दौरान ये ट्रेने परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जौनपुर-औंडि़हार चलेगी।  परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
 गाड़ी संख्‍या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्‍सप्रेस
 गाड़ी संख्‍या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रेस
 गाड़ी संख्‍या 19091 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्‍सप्रेस
 गाड़ी संख्‍या 19092 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

Related Articles

Back to top button