प्रदेश

मातमूर में विकसित किया जा रहा है नया औद्योगिक क्षेत्र, एक वर्ष में जिले में स्थापित हुई 82 औद्योगिक इकाइयां

आशुतोष पुरोहित
 खरगोन 10 दिसम्बर ;अभी तक ;   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में उद्यम एवं औद्योगिक विकास को निरंतर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर तैयार हो रहे हैं और प्रदेश के विकास को गति मिल रही है। इसी सिलसिले में खरगोन जिले में भी महेश्वर क्षेत्र के ग्राम मातमूर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। पिछले 01 वर्ष में खरगोन जिले में 82 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई है। जिससे जिले में रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आत्माराम सोनी ने बताया कि महेश्वर तहसील के ग्राम मातमूर में प्रथम चरण में 12 करोड की लागत से लगभग 20 हेक्टेयर भूमि में नवीन औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जा रहा है, जिसमें 165 भूखण्ड उपलब्ध होंगे। जिसमें 300 करोड़ का निवेश होगा एवं लगभग 2000 लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। अब तक खरगोन जिले में मात्र निमरानी ही औद्योगिक क्षेत्र था। अब मातमूर में दूसरा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। सनावद में 9.68 करोड़ रुपये की लागत से 9.00 हेक्टेयर भूमि में एमएसई-सीडीपी अन्तर्गत फूड पार्क का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसमें 67 भूखण्ड उपलब्ध होंगे, जिसमें 200 करोड़ का निवेश एवं लगभग 1000 लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
महाप्रबंधक श्री सोनी ने बताया कि जिले में पिछले एक वर्ष में 82 नवीन औद्योगिक इकाईयाँ स्थापित की गई हैं, जिसमें लगभग 204 करोड़ का निवेश किया गया हैं ओर लगभग 675 व्यक्तियों को रोजगार प्रदाय किया गया हैं। एमएसएमई प्रोत्साहन योजना-2021 द्वारा पिछले एक वर्ष में जिले की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की 50 औद्योगिक इकाईयों को 10 करोड़ 47 लाख 21 हजार 619 रुपये का पूंजीगत दिया गया है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अन्तर्गत पिछले एक वर्ष में 100 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 105 प्रकरणों में 06 करोड़ 67 लाख 19 हजार रुपये का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 83 प्रकरणों में 08 करोड़ 86 लाख 40 हजार रुपये का ऋण एवं 02 करोड़ 65 लाख 92 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है। जिसमें लगभग 1200 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

Related Articles

Back to top button