प्रदेश

मामला सडक़ दुर्घटना में दो युवकों की मौत का –  रतलाम के बाजना में मुआवजे के प्रदर्शन में पथराव से एसडीओपी समेत पुलिसकर्मी घायल 

अरुण त्रिपाठी
रतलाम,२३  दिसम्बर अभी तक ;  जिले के शिवगढ़-बाजना रोड पर शुक्रवार रात सडक़ दुर्घटना में बाजना निवासी दो युवकों की मौत के बाद बवाल हो गया। शनिवार रात बाजना में मृतकों के मुआवजे की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन ने उग्र रुप ले लिया| इसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया, जिससे एसडीओपी समेत पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के विरोध में रविवार को बाजना के व्यापारियों ने दुकानें बन्द रखकर मौन जुलूस निकाला| पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में होने का दावा करते हुए बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाएगी। सभी आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस के तहत हत्या के प्रयास की धारा 109 में प्रकरण दर्ज किए गए है। कुछ आरोपियों को पकडा भी जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात ग्र्राम घाटाखेरदा थाना बाजना निवासी कमल पिता रमेश अमलियार उम्र 22 तथा दीपक पिता सुरेश खराडी उम्र 20 की मोटर साइकिल से जाते समय छावनी झोडिया गांव के समीप रतलाम से बाजना जा रही बस से भिडन्त हो गई थी। दोनो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों का पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार को उनके परिजनो ने बस मालिक के घर के बहार शव रखकर प्रदर्शन किया। रात को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे बाजना एसडीओपी नीलम बघेल समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोडे और स्थिति को नियंत्रित किया।
इधर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सडक़ दुर्घटना में मृत युवकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के लिए दो-दो लाख की सहायता राशि अपने स्वेच्छानुदान मद से तुरंत प्रदान करने की घोषणा की है।

 

Related Articles

Back to top button