राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियाेगिता में मंदसौर के यश ग्वाला ने जीता गोल्ड मेडल

महावीर अग्रवाल

मंंदसौर ३ जुलाई ;अभी तक;  राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में मंदसौर के यश ग्वाला ने गोल्ड मेडल जीतकर मंदसौर का नाम गोरवान्वित किया है। 4 दिवसीय 38वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता 8 से 11 जून तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित हुइ।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए यश ग्वाला ने अपने बेहतर खेल खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले भी यश प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर मंदसौर का नाम गौरवान्वित कर चुके है। यश ग्वाला भाजपा नेता सुनील ग्वाला (हिवे) के सुपुत्र है। गोल्ड मेडल जीतने पर यश ग्वाला को एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने मेडल पहनाकर स्वागत सम्मान किया एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। मध्य प्रदेश की टीम कोच इंटरनेशनल रेफरी गौतम लश्करी, मैनेजर गगन कुरील थे। यश ग्वाला मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल कक्षा 12वीं का छात्र है। यश के बेहतर खेल प्रदर्शन पर मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ, ग्वाला समाजजन, परिवारजन, मिक्स मार्शल आर्ट टीम ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी है।