राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर में स्वयंसेवकों ने किया मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व

महावीर अग्रवाल

मंदसौर१३ मार्च ;अभी तक;  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर, राजगढ़ जिले के ग्राम रलायती पनवाड़ी के प्रज्ञा सागर महाविद्यालय में 03 मार्च से 09 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया था, जिसमें सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों से चयनित स्वयं सेवकों ने सहभागिता की। शिविर की थीम स्वास्थ्य, जन–स्वच्छता एवं व्यक्तिगत–स्वास्थ्य थी।

इस शिविर में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो सक्रिय स्वयंसेवक रविराज शर्मा एवं राधिका बैरागी ने सहभागिता की एवं मन्दसौर जिले का प्रतिनिधित्व किया। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दोनों स्वयंसेवकों को मेडल व प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

स्वयंसेवक रविराज शर्मा ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का प्रतिनिधित्व कर एक सत्र की अध्यक्षता भी की। स्वयंसेवकों के मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करके महाविद्यालय लौटने पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, जिला संगठक, रासेयो डॉ. के. आर. सूर्यवंशी एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य और डॉ. गोरा मुवेल ने प्रसन्नता व्यक्त की।