लगातार बारिश से निर्माणाधीन पन्ना पहाडीखेरा मार्ग मे लग रहा जाम, ठेकेदार की लापरवाही आ रही सामने

दीपक शर्मा

पन्ना ४ मई ;अभी तक; पन्ना से पहाडीखेरा मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे पूरा मार्ग खुदा हुआ पडा है। ठेकेदार द्वारा मार्ग बनाने के पूर्व अनेक स्थानो पर निकलने के लिए वैकल्पिक मार्ग न बनाने के कारण पुलियों के आस पास भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। क्योकि वैकल्पिक मार्ग न होने से वाहनो का निकालना मुश्किल हो रहा है। क्योकि वर्तमान समय मे वारिष दो तीन दिन से लगातार हो रही है। जिससे यह समस्या बढती जा रही है।

                             कैप्टन कालोनी इटवा के पास पुलिया बहुत नीचे बनाई गई थी। जिसके चलते उक्त पुलिया के आस पास रहने वाले ग्रामीणो के घरो मे पानी भर गया। जिससे उनके घर का समान खराब हो गया। किसी तरह जेसीबी के माध्यम से पानी निकाला गया। उक्त स्थान पर आज दिनांक 03 मई को अनाज से भरा एक ट्रक फस गया। जिसको निकालने मे लगभग चार घंटा मश्क्कत करनी पडी जब किसी तरह उक्त ट्रक निकाला गया। ठेकेदार द्वारा सडक मे कुछ स्थानो पर चिकनी मिट्टी डालने से लोगो को भारी परेशानी हो रही है। क्योकि पानी गिरने से उक्त मिट्टी वाहनो मे बुरी तरह फसती है जिससे वाहन चलाने मे बडी परेशानी हो रही है। उक्त संबंध में कार्यपालन यंत्री द्वारा भी चिकनी मिट्टी हटाने के निर्देश दिये गये थें।