प्रदेश
लायंस क्लब मंदसौर ने आंगनवाड़ी बच्चों को उनकी उपयोगिता की वस्तुएं भेंट की
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जनवरी ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर ने वार्ड नं. 12 की आंगनवाड़ी नं. 1 जो एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मंदसौर के अंतर्गत कार्यरत है वहां के नन्हे मुन्हें बच्चों को बैठने के लिये छोटी कुर्सियां, वाटर बॉटल, लंच बॉक्स एवं भोजन के लिये स्टील की प्लेट भेंट की तथा बच्चों को टॉफिया लायन सचिव सिद्धार्थ पोरवाल द्वारा भेंट की।
बच्चों की उपस्थिति में लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, पंकज पोरवाल, गौरव रत्नावत ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवल किया।
इस अवसर पर लायन सुभाष बग्गा, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, प्रवीण राठौर, रत्नेश कुदार, महेन्द्र पोरवाल, पारस जैन, विकास भण्डारी उपस्थित थे। आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती माया नागदा तथा श्रीमती अंगुरबाला ने सहयोग प्रदान किया।