प्रदेश

वारदाना न होने के चलते अनेक तोलाई केन्द्र नहीं हुए प्रारंभ, किसान हुए परेशान

दीपक शर्मा

पन्ना २२ दिसंबर ;अभी तक ;  गुनौर तहसील अन्तर्गत सलेहा कस्वा में कल्दा के नाम से तुलाई केन्द्र बनाया गया है। लेकिन समिति प्रबंधक कल्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि तोलाई केंद्र आज से प्रारंभ होने के निर्देश सरकार द्वारा दिये गये थें। लेकिन संबंधित विभाग द्वारा हमें तोलाई करने के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे आज तोलाई बंद रही। साथ ही धान की गुणवत्ता तय करने के लिए सर्वेयर भी नियुक्त नहीं किया गया है।

संबंधित समिति प्रबंधक ने कहा कि जब बारदाना आ जाएगा और सरवेयर गुणवत्ता चेक करने के लिए आएंगे तब से तुलाई केंद्र में प्रारंभ होगी ठंड के लिए हमने लकड़ी का प्रबंध किया है एवं पेयजल की भी व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button