प्रदेश

विवाद से मुक्त होकर संवाद में मुस्करा सको तो समझना गुरु को पा लिया-आचार्य श्री रामानुजजी

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० जनवरी ;अभी तक ;   श्री हरिकथा आयोजन समिति के तत्वावधान में  आचार्य श्री रामानुजजी के मुखारविंद से 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन में किया जा रहा । कथा के सातवें दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया, आस्था उमड़ रही थी, कथा मंडप पूरी तरह से भरा हुआ था,  आचार्य श्री रामानुजजी ने व्यास पीठ पर विराजित होकर कहा कि सद्गुरु व्यापक है शिष्य निष्काम होकर,पूर्ण समर्पण के साथ सद्गुरु की शरण मे पहुंचता है तो गुरु उसे अमर बना देते हैं, स्वयं राम आकर उसकी मदद करते हैं। गुरु आपकी अस्मिता से जोडने का काम करते हैं।
                                            आचार्य श्री रामानुजजी ने कहा कि भगवान के समान ही सद्गुरु भी पवन होते हैं इसलिए गुरु की स्तुति जे गुर चरन रेनु सिर धरही, ते जनु सकल बिभव बस करही,जय जय जय हनुमान गुसाईं,कृपा करहु गुरुदेव कें स्वरूप में की जाती है। गुरु के नाम पर विवाद मूर्ख लोग करते हैं जिसने सच मे गुरु चरण रज को मस्तक पर धारण किया हो वह विवाद में नही पड़ता क्योकि गुरु विवाद नही संवाद होता है। इसलिए विवाद से मुक्त होकर संवाद में मुस्करा सको तो समझना गुरु को पा लिया।
                                        आचार्य श्री ने कहा कितने लोगों से नाराज होकर चलोगे।सच्ची श्रद्धा लेकर यात्रा करे तो सत्संग जीवन को बदल देता है। सत्य से बड़ा कोई धर्म नही होता आपकी निष्ठा सत्य के साथ है तो आप एक दिन परमात्मा की सन्निधि में पहुंच जाएंगे। गुरु मुक्ति के मार्ग पर ले जाता है गुरु हमारी खोई हुई प्रतिष्ठा को भी वापिस दिला देता है, गुरु वैकुंठ से भी परमात्मा को उतार कर ले आता हैं।
आचार्य श्री रामानुजजी नें कहा कि ईश्वर व्यापक है आप जिस स्वरूप में उसे याद करते हो उसी स्वरूप में वह दर्शन देता है।
मन्दसौर के पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा है हम सौभाग्यशाली है मन्दसौर में शिवना के साथ शिव का समागमन है । तलाई वाले बालाजी महाराज यहां विराजे है और आचार्य श्री का सानिध्य हमे मिला है। ऐसे आचार्य को पाकर हम गौरव की अनुभूति करते हैं। जहा अपनत्व होता वहां अधिकार हो जाता है और संत और आचार्य हमारे अपने हो जाते हैं। भव्य आयोजन हरिकथा आयोजन समिति ने किया है पूरी समिति साधुवाद की पात्र हैं।
इस अवसर पर रामकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने श्री रामकथा के अंतिम दो दिवस अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण का लाभ प्राप्त करें। 21 कन्याओं के विवाह के पुनित संकल्प के साथ श्री रामकथा का आयोजन हो रहा है।संचालन ब्रजेश जोशी,लोकेश पालीवाल ने किया।
सप्तम दिवस पोथी पूजन एवं आरती मंगलामुखी किन्नर गुरु अनिता दीदी, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, नपा सभापति नीलेश जैन, रमेश ग्वाला,मोहन मेघनानी, बबिता मेघनानी, राजकुमार माधुरी मेघनानी, हितेश लवीना,हिमांशु, निमेश मेघनानी,श्रीमती इंदु विश्वनाथ, लवी आशीष सोमानी, शांतिलाल पालीवाल, गीतादेवी पालीवाल,अनिल पालीवाल,सुनील पालीवाल,महेश पालीवाल, बापूलाल रतीचंद गर्ग अंकित इलेक्ट्रॉनिक परिवार के राजमल गर्ग,सुरेश गर्ग,संजय गर्ग परिवार,
पूर्व नपाध्यक्ष इंद्रमोहन सैनी, अमरजीत सिंह चावला,निर्विकार रातडिया,सिद्दि विनायक हॉस्पिटल के संचालक निर्मल गंगवानी, प्रवीण गुप्ता, बालाराम चोधरी, मोहन लाल चौधरी,हरिवल्लभ चौधरी,गोवर्धन नाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष हेमन्त शाह रमेशचंद्र लड्डा, चेतन जोशी,राजेश पाठक,ममता सिहल,दिव्य सिहल, कारूलाल सोनी,मितेश जितेंद्र डोसी, रविन्द्र पाटीदार,अशोक गुप्ता,सत्यनारायण सोमानी,राजेश पारिख,मनीष चौधरी,राजेश सोनी,प्रकाश सेठिया,अजित कुमार नाहर, मानवेन्द्र पुरावत,महेश पोरवाल समेत गणमान्य जनों ने किया।
स्वर्णकार समाज,पालीवाल समाज,लायंस क्लब गोल्ड, अ भा मारवाड़ी युवा मंच, माहेश्वरी महिला मंडल,वाल्मीकी समाज, विश्व हिंदू परिषद के गणमान्य जनों ने किया।

Related Articles

Back to top button