प्रदेश
वीर मातादिन अम्बेडकर सेना द्वारा डॉ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ दिसंबर ;अभी तक ; वीर मातादिन अम्बेडकर सेना द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार, सिंबल ऑफ नॉलेज, समतामूलक समाज के प्रणेता, भारत रत्न से अलंकृत, महामानव बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्र्रतीमा पर माल्यार्पण एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान वीर मातादिन अम्बेडकर सेना द्वारा विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीर मातादिन अम्बेडकर सेना के अध्यक्ष थानसिंह घावरी, संस्थापक विनोद खैरालिया, मंगल कोटियाना, विनोद छपरी, मुकेश हंस, विजय चनाल, सतीश खैरालिया, पवन दलौर, जगदीशचन्द्र कोड़ावत आदि ने उपस्थित होकर बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित किये।