प्रदेश
15 दिसम्बर तक चलाया जाएगा राजस्व महाअभियान-3.0 अभियान
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 26 नवंबर ;अभी तक ; शासन के निर्देशों के अनुसार खरगोन जिले में भी 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक राजस्व महाअभियान-3.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेखों में सुधार तथा नक्शा तरमीम के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना तथा अन्य राजस्व कार्यों के प्रकरणों का भी निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने इस अभियान के अंतर्गत खरगोन जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं और उनके द्वारा प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत खरगोन जिले में लंबित नामांतरण के 2235, बंटवारा के 100, अभिलेख दुरूस्ती के 26, सीमांकन के 34, चिन्हांकन के 07, नक्शा शुद्धिकरण के 29 हजार 175 प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही जिले में आधार लेंड लिंकिंग के 05 लाख 50 हजार 822, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 08 हजार 431, फार्मल रजिस्ट्री के 02 लाख 12 हजार 417 एवं स्वामित्व योजना के 11 प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य दिया गया है।
राजस्व महा अभियान-3.0 में लंबित नामांतरण के 852, बंटवारा के 58, अभिलेख दुरूस्तीके 06, सीमांकन के 29, परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन के 03, नक्शा शुद्धिकरण के 170 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 4657 खसरों की आधार से लिंकिंग की जा चुकी है तथा 33 हजार 111 फार्मल रजिस्ट्री की जा चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निध् िके 01 लाख 89 हजार 639 किसानों के ई-केवाइसी की जा चुकी है तथा स्वामित्व योजना के 862 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप राजस्व महाअभियान-3 का क्रियान्वयन करें। प्रत्येक गांव में बी-1 का वाचन अनिवार्य रूप से कराएं। बी-1 के वाचन के समय राजस्व निरीक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अभियान के दौरान राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण भी किया जायेगा।
राजस्व महाअभियान-3.0 में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करने कहा गया है। साथ ही नक्शा तरमीम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शेष प्रकरणों में आधार सीडिंग एवं स्वामित्व योजना में पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे जारी करने की कार्यवाही करने कहा गया है। अभियान के दौरान अभिलेखों में सुधार, खसरे के अनुसार नक्शे में बटांकन दर्ज करने के प्रकरण निराकृत करने, प्रत्येक भू स्वामी के खसरे नम्बर से आधार संख्या की सीडिंग कराने कहा गया है। किसान पोर्टल पर स्वयं भी आधार सीडिंग कर सकता है। इसका सत्यापन पटवारी से कराने कहा गया है। जिले की सभी तहसीलों में निर्धारित अवधि में प्रत्येक पटवारी हल्के में शिविर लगाकर बी-1 का वाचन कराने एवं बी-1 के वाचन से प्राप्त फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज कर उनका अभियान के दौरान निराकरण करने कहा गया है।