प्रदेश

ब्रह्माकुमारी संस्थान मे मनाया गया दादी प्रकाशमणि का स्मृति दिवस

दीपक शर्मा

पन्ना २५ अगस्त ;अभी तक ;  ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के स्थानीय सेवाकेंद्र में आज 25 अगस्त को दादी प्रकाशमणि जी के 17वें पुण्य स्मृति दिवस को विश्व बंधुता दिवस के रूप में मनाया गया। दादी प्रकाशमणि जी, जो ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका थीं, उन्होने अपने संपूर्ण जीवन को मानवता की सेवा, आध्यात्मिकता के प्रचार और प्रेम, शांति एवं सत्य के संदेश के लिए समर्पित किया।

इस अवसर पर सभी भाई-बहनों ने दादी जी के जीवन, शिक्षाओं और आदर्शों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बीके सीता बहन जी ने बताया कि दादी प्रकाशमणि जी के जीवन से हमें सादगी, सहनशीलता और समर्पण के गुण सीखने को मिलते हैं, जो आज के युग में अत्यंत प्रासंगिक हैं। एक विलक्षण व्यक्तित्व की धनी, दादी प्रकाशामणि एक महान विभूति थी। जिन्होंने सारे विश्व को प्रेम का पाठ पढ़ाया और अनेकों आत्माओं को ईश्वरीय अनुभव कराया। वो सदा कहती थीं-हमने अपने प्रशंसक तैयार नहीं किए, बल्कि हमारे तो सभी भाई-बहनें हैं जो एक-एक स्वयं में ’लीडर्स’ हैं। गुणमूर्त दादी मां का ऐसा कुशल प्रशासन जो सभी के मन-मस्तिष्क पर ही नहीं अपितु सभी के हृदयों पर भी था। कभी भी उनके नेतृत्व पर किसी को तनिक भी संदेह नहीं हुआ, न असुरक्षा की लेशमात्र छाया पड़ी। सेवा में निष्ठा और निर्माण भाव रहा है। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button