सेवा कार्यों की कोई सीमा नहीं- श्री पलोड लायंस डायनेमिक की संभागीय आधिकारिक यात्रा संपन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ९ अक्टूबर ;अभी तक;  लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक 3233 ई2 की संभागीय आधिकारिक यात्रा संभागीय अध्यक्ष विजय पलोड एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन हस्तीमल जैन के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए लायंस के संभागीय अध्यक्ष श्री पलोड़ ने कहा कि मानव मात्र की सेवा में अपना जीवन लगाएं। लायंस क्लब डायनामिक सेवा के क्षेत्र में गतिशील हैं और विभिन्न कल्याणकारी सेवा कर रही है। लायंस क्लब सतत् पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर है और आगे भी रहेगा। संभागीय अध्यक्ष पलोडजी द्वारा लायंस क्लब डायनामिक द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि सेवा कार्यों की कोई सीमा नहीं होती। लायंस डायनेमिक ने यह कर दिखाया है। आपने कहा कि लायंस क्लब समाज के जरूरतमंदों के लिए एक ऐसा मंच है जहां लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं।
स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने देते हुए कहा कि लायंस डायनेमिक इस वर्ष अधिकतम सेवा कार्य करके संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा। इस हेतु उन्होंने सभी  लायन साथियों से सक्रियता से कार्य करने की अपेक्षा की।
लायन ललिता मेहता द्वारा ध्वज वंदना पड़ी गई। मनीषा सोनी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बेबी भूमिका सोलंकी द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। लायंस सेक्रेटरी मनीषा मंडवारिया द्वारा क्लब की अभी तक की गई सभी गतिविधियों का ब्योरा अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। संभागीय अध्यक्ष का जीवन परिचय मधुरम पोरवाल द्वारा दिया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तीमल जैन का जीवन परिचय रीमा सेनी दवारा दिया गया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कुमकुम तिलक लगाकर हेमा लौढा व नीता सोलंकी द्वारा किया गया ।अतिथियों का स्वागत संतोष सेठी, सुषमा नाहटा, सुशीला गौधा, सुशीला नाहटा, नीलम अग्रवाल, नीलम जेसवानी, नीता छापारवाल, मनीषा मेहता, पूजा गांधी, रीमा सैनी, मनीषा सोनी, उषा चौधरी आदि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्लब द्वारा दो प्रोजेक्ट को भी अंजाम दिया गया जिसमें लॉयन राखी हिगड द्वारा ज़रूरतमंद महिला को सिलाई मशीन प्रदान की गई ही साथ ही लायन उषा चौधरी के द्वारा गौशाला में गौ सेवा कर गौमाता को चारा खिलाया। अतिथियों को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर लायंस क्लब मैन के लॉयन डॉक्टर प्रदीप चेलावत  , लॉयन CA राजेश मंडवारिया , लॉयन प्रवीण राठौर , लॉयन मुकेश माहेश्वरी , लॉयन डॉक्टर मजहर  हुसैन ,लॉयन रसीला सोनगरा ,प्रीति नारंग ,सुनीता मुजावदिया सीमा जैन ,सीमा धनोतिया ,रितु पोरवाल ,मंजू सोनी  , हेमा लोढ़ा, अलका सिपानी, मंगला पोरवाल, मीना संगतानी,ज़्योती भाचावत आदि सदस्याएँ उपस्थित थी।
आभार लायंस सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।