प्रदेश

पीएम. एक्सीलेंस कॉलेज मन्दसौर में प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया गया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २१ सितम्बर ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शास.स्ना. महाविद्यालय मन्दसौर में जिला पंचायत कार्यालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अन्तर्गत एन.एस.एस. स्वयंसेवकों एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द उद्यान एवं रासेयो अमृत वाटिका में श्रमदान किया । जिला कलेक्टर कार्यालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर गाँधी जयन्ती तक मनाया जाना है। जिसके तहत एन.एस.एस. स्वयंसेवकों एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द उद्यान को प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से मुक्त किया एवं स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को स्वच्छ जल से साफ किया एवं रासेयो अमृत वाटिका में गाजर घास व अनावश्यक खरपतवारों को उखाड़ा एवं प्लास्टिक एवं अन्य खचरे को इकट्ठा कर रासेयो अमृत वाटिका परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाया।

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चन्दवानी, प्राचार्य डॉ.डी.सी. गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों के साथ स्वामी विवेकानन्द प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं परिसर को प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से मुक्त करने की शपथ ली।  इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के डॉ. संतोषसिंह मालवीय, प्रो. सोहनलाल यादव एवं प्रो. प्रहलाद भट्ट ने विद्यार्थियों को स्वच्छता हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

साथ ही पी.एम. कॉलेज मन्दसौर में जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रातःकाल से महाविद्यालय के समस्त विभागों में प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग के कमरों को विद्यार्थियों के साथ मिलकर फाइलें व्यवस्थित कर पुरानी एवं अनावश्यक सामग्री हटाकर कक्ष को स्वच्छ कर “स्वच्छता ही सेवा है” इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button