जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन एम.पी. रिजन की कार्यशाला सम्पन्न

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १८ जुलाई ;अभी तक;  जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मध्यप्रदेश रिजन की एक दिवसीय कार्यशाला शासकीय महाविद्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित हुई। मंदसौर में पहली बार आयोजित हुई इस प्रकार की कार्यशाला में जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन से जुड़े लगभग 300 पदाधिकारियों ने सहभागिता की। इस गुरूकुल वर्कशाप (कार्यशाला) में एम.पी. रिजन के 60 ग्रुपों के पदाधिकारी,  संगिनी  फोरम की 18 ग्रुपों के पदाधिकारी शामिल हुये।

                                     यह कार्यशाला लगभग 5 घण्टे तक चली और इस कार्यशाला में सभी ग्रुपों के पदाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन कैसे किया जाये इसकी पूरी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में फेडरेशन के इलेक्ट चेयरमेन श्री बिरेनजी शाह (पुना), महासचिव चिराग चौकसी, फेडरेशन उपाध्यक्ष हेमन्त जैन (खाचरौद), फेडरेशन के पीआरओ श्री मनीष शाह (सूरत), जयश शाह (गुरूकुल चेयरमैन) (मुंबई), फेडरेशन पूर्व चेयरमेन अभय सेठिया (उज्जैन), फेडरेशन इंटरनेशनल डायरेक्टर मनीष कोठारी (उज्जैन), एच.एल. मेहता  (देवास), अभिषेक सेठिया (उज्जैन), पूर्व उपाध्यक्ष श्री विजेन्द्र गडिया (रतलाम), रिजन के पूर्व अध्यक्ष अनिल धारीवाल (जावरा), जयंतिलाल फांफरिया (उज्जैन), रिजन अध्यक्ष प्रितेश गादिया (रतलाम), सचिव मुकेश धोखा (नागदा), इलेक्ट चेयरमेन श्री राहुल चपरोत (जावरा), उपाध्यक्ष प्रकाश चौरड़िया (नीमच), संदीप रांका (जावरा), कोषाध्यक्ष हेमा दलाल (उज्जैन), सहसचिव कमलेश कटारिया (मंदसौर), सहकोषाध्यक्ष कमलेश भुपय्या (रतलाम), रिकेश रांका पीआरओ एडमिन (शुजालपुर), अंकित जैन पीआरओ एडमिन , कपिल भण्डारी मंदसौर (झोन कोर्डिनेटर), कार्यशाला संयोजक प्रेमेन्द्र चौरड़िया (मंदसौर),  मंचासीन थे। इन सभी अतिथियों का स्वागत मंदसौर ग्रेटर संयोजक विमल पामेचा, अध्यक्ष अशोक झेलावत, सचिव गौरव मित्तल, उपाध्यक्ष श्रीमती सजुला धींग, सहसचिव जयप्रकाश चौपड़ा, कोषाध्यक्ष सुनल मारू, प्रवक्ता निलेश ओसवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन, लोकेन्द्र जैन गोटावाला, महावीर पाटन, कांतिलाल संघवी, महेन्द जैन (मेडिकल), रमेशचन्द्र जैन, मुकेश धींग, प्रदीप पहाड़िया, संचालक मण्डल सदस्यगण विपिन पितलिया, विनय धींग, दिलीप मेहता, शक्ति जैन, नीतिन भटेवरा, संजय मालू, राकेश जैन, प्रदीप झेलावत, रितेश मारू, वैभव कुदार, ओमप्रकाश खिंदावत, ज्योति चौरड़िया, लक्षिता कटारिया आदि के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए फेडरेशन के इलेक्ट चेयरमेन बिरेनजी शाह ने कहा कि 17 अगस्त 1980 को जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की स्थापना हुई तब से लेकर पुर फेडरेशन पूरे भारतवर्ष ही नहीं अपितु पूरे विश्व में भगवान महावीर के सिद्धांतों को साथ लेकर मानव कल्याण का कार्य कर रही है।
फेडरेशन सेकेट्र जनरल श्री चिराग चौकसी ने कहा कि फेडरेशन ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये संगिनी फोरम का गठन किया है जहां भी संगिनी फोरम बने है। वहां महिलाये समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। नवकार महामंत्र का गायन श्रीमती ज्योति चौरड़िया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिजन सहसचिव कमलेश कटारिया ने किया तथा आभार कार्यशाला के अंत में रिजन चेयरमेन प्रीतेश गादिया ने माना।