प्रदेश

जिला स्तरीय समावेशी शिक्षा आधारित प्रशिक्षण संपन्न

दीपक शर्मा
पन्ना ११ जुलाई ;अभी तक; समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी एजुकेशन के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने  एवं दिव्यांगो के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के निर्माण हेतु 4 दिवसीय जिला स्तरीय  *’समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण’* कार्यक्रम का आयोजन  स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना 8 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित किया गया।
                                   4 दिवसीय आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि प्रकाश खरे द्वारा स्पष्ट किया गया की  जिले के समस्त हायर सेकंडरी एवं हाई स्कूल विद्यालयों से एक शिक्षक को समावेशी शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण देकर इस हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे ट्रेंड लोग अपनी-अपनी शालाओं में दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ उनके पालकों और समाज में एक समन्नवयक के रूप में कार्य कर सके एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप प्रत्येक शाला में दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु बाधारहित शिक्षा मुहैया कराई जा सके। प्रशिक्षण दें रहे मास्टर ट्रेनर्स दोनों मास्टर ट्रेनर्स हरीश गुप्ता एवं अखिलेश मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण के दोनों चरणों में साइन लैंग्वेज, ब्रेल लिपि के साथ दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016(RPWD ACT) के अंतर्गत आने वाली सभी 21 प्रकार की दिव्यागताओं, बेहतर कक्षा प्रबंध की आवश्यक शर्तें,समावेशी शिक्षा की आवश्यकता एवं इसका महत्व, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009(RTE ACT), दिव्यांगजनों हेतु सतत कार्य करने वाली संस्था भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) जो 1992/93 से देश में दिव्यांगजनो हेतु सक्रियता से कार्य कर रही है, ऐसे सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई कार्यक्रम के नोडल सहदीप शर्मा प्राचार्य एवं सहायक नोडल अशोक नामदेव कार्यक्रम में ए.पी.सी. CWSN/ICT राणा प्रताप एवं जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों से एक एक  शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button