प्रदेश

गुमटी व ठेला व्यवसायियों ने किराया कम करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद को दिया ज्ञापन

महावीर अग्रवाल 

 मन्दसौर १३ जून ;अभी तक;  न.पा. द्वारा अचानक, हाथ ठेला, रेहड़ी, पटरी व गुमटियों व्यवसायियांे पर अचानक व अनावश्यक टेक्स वृद्धि के विरोध में राज्यसभा सांसद श्री बंसीलाल गुर्जर को ज्ञापन देकर बढ़ाये हुए टेक्स में कटौती कर पुनः कम करने तथा किराया छः माह और बारह माह के स्थान पर पूर्व अनुसार प्रतिदिन करने की मांग की गई।
                                        पूर्व न.पा.उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली व भाजपा  नेता राजेश चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन दिये गये ज्ञापन में कहा कि हम ठेले और पटरी पर बैठकर व्यवसाय करने वाले गरीब और मजदूर वर्ग के होकर अपना छोटा व्यापार व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। कभी व्यापार चलता है, कभी नहीं भी चलता है। अभी बारिश का मौसम आने वाला है। बारिश होने से कई दिनों में हमारी छूट्टी भी रह जाती है ऐसे में एक साथ छः माह और 12 माह का किराया देना संभव नहीं है।
                                        इस अवसर पर गुमटी व ठेलागाड़ी व्यवसायी मुकेश राठौर, रूपलाल खिंची, मुकेश कोतक, सुनिल सोलंकी, कन्हैयालाल गेहलोत, श्यामलाल जीनगर, बाबू जटिया, कैलाश जटिया, व अन्य गुमटी व ठेला व्यवसायी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button